Bhajan Name – Kahna Re Tu Hi Bus Mera Hai New Bhajan Lyrics ( कान्हा रे तू ही तू बस मेरा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Navneet Tomar Karan
Bhajan Singer- Preet & Shubham Sharma
Music Label-
तू मेरे कल में
तू आज में है।
तू ही मेरे सुर
में साज में है।
पल भर को कान्हा
सुन ले मुझे तू
तू ही तो मेरी
आवाज में है।
उम्मीद तू है
तू है सहारा
तू ही है मेरा
संसार सारा
टूटा हुआ है
मन इस जहां से
मजधार में हूं
तू ही किनारा
दर्शन मैं करना चाहूं
कैसे तुझे मैं पाऊं
भक्ति में तेरी मैं
जीवन बिताऊं
होठों पे हरदम मेरे
है नाम तेरा है
तुझको जो पाऊं
तो जग से तर जाऊं
कान्हा रे तू ही
तू बस मेरा है।
और नहीं कोई
मेरा यहां है।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








