Bhajan Name- Kai Arman Lekar Main Tumhare Paas Aata Hun Bhajan Lyrics ( कई अरमान लेकर मैं तुम्हारे पास आता हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsiyan
Bhajan Singer – Gargi Sharma
Music Lable-
कई अरमान लेकर मैं,
तुम्हारे पास आता हूँ,
मगर सूरत तेरी देखूं,
मगर सूरत तेरी देखूं,
की सब कुछ भूल जाता हूँ ।।
तर्ज – जहाँ बनती है तकदीरें।
बया क्या मैं करूं तुमसे,
ये आंखें पढ़ ही लेते हो,
मेरे जजबातों को हाथों से,
तुम तो घड़ ही देते हो,
दया के तुम तो सागर हो,
दया के तुम तो सागर हो,
ये मैं क्यों भूल जाता हूँ ।।
समय था एक वो भी बाबा,
की टूटे बिखरे थे सपने,
की बेरंग था मेरा जीवन,
की इसमें रंग भरे तूने,
करिश्मा याद आता है,
करिश्मा याद आता है,
चरण में झुक मैं जाता हूँ ।।
निभाई लाज अब तक श्याम,
की इसको आगे भी रखना,
तेरी किरपा यूं ही रखना,
चरण से दूर ना करना,
बसे ‘निर्मल’ के दिल में तू,
बसे ‘निर्मल’ के दिल में तू,
की तेरे गुण में गाता हूँ ।।
कई अरमान लेकर मैं,
तुम्हारे पास आता हूँ,
मगर सूरत तेरी देखूं,
मगर सूरत तेरी देखूं,
की सब कुछ भूल जाता हूँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स