Bhajan Name- Kaise Chukaye Datiye Bhajan Lyrics ( कैसे चुकाएं दातिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Monu Sharma
Bhajan Singer – Jyoti chauhan
Music Lable- Yuki
कैसे चुकाएं दातिए
एहसान तेरे हम,
इतना दिया तूने जो,
होगा कभी ना कम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
भक्ति में जिसने तेरी,
जीवन बिताया रे,
आसान नहीं थी मंजिल,
रस्ता दिखाया रे,
हम जैसे पापियों पे भी,
तूने किये करम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
उसका बिगाड़ सकती,
क्या मौत बाल भी,
रहमत से तेरी जिसके,
बस में हो काल भी,
फिर कैसे हारे कोई भी,
माने तेरे नियम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
जिंदगी संवर गई मेरी,
मैया के नाम से,
खुशियां मिली हमें यहाँ,
तेरे ही साथ से,
रहमो करम तेरे सदा,
पाते रहे यूँ ही,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
कैसे चुकाएं दातिए,
एहसान तेरे हम,
इतना दिया तूने जो,
होगा कभी ना कम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








