Bhajan Name- Kal Sapne Me Aaye The Shyam bhajan Lyrics ( कल सपने में आए थे श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Mukesh Goyal
Music Lable-
कल सपने में आए थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई,
मुझे मिल गई खुशियां तमाम,
की बाते सारी रात हुई,
कल सपने में आये थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई।।
तर्ज – थारी जय हो पवनकुमार।
पहले नमन किया श्याम को,
फिर पूछा उनका हाल,
की बाते सारी रात हुई,
कल सपने में आये थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई।।
प्रभु ने कहा मैं ठीक हूँ,
तू सुना दे अपना हाल,
की बाते सारी रात हुई,
कल सपने में आये थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई।।
प्रभु ने कहा क्या चाहिए,
जो मांगे दूँ तत्काल,
की बाते सारी रात हुई,
कल सपने में आये थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई।।
धन दौलत ना चाहिए,
दीजे चरणों में अस्थान,
की बाते सारी रात हुई,
कल सपने में आये थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई।।
प्रभु ने कहा तुम खुश रहो,
‘भोली’ तुमको ये आशीर्वाद,
की बाते सारी रात हुई,
कल सपने में आये थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई।।
कल सपने में आए थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई,
मुझे मिल गई खुशियां तमाम,
की बाते सारी रात हुई,
कल सपने में आये थे श्याम,
की बाते सारी रात हुई।।