Bhajan Name- Kanha Mera Uss Paar Hai bhajan Lyrics ( कान्हा मेरा उस पार है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manoj Muntashir
Bhajan Singer – Palak Muchaal
Music Label- T-Series
छोड़ के अपने गोपी ग्वाले,
कहां गए गिरधारी,
वृंदावन में पग पग ढूंढू,
मैं पागल हूं तुम्हारी,
क्या समझाऊं,
प्रेम के बिना,
तुम बिना कान्हा,
और किसी को,
नैनों में इतना जल है,
मैं भर दूं जमुना जी को,
कान्हा मेरा उस पार है,
दर्शन को दिल बेकरार है ll
पूजा है तुमको सबने गोविंद,
चाहा बस मैंने,
मूरत में सब ढूंढे मन में,
पाया बस मैंने,
ईश्वर तुमको सबने माना,
मेरे लिए तुम प्रेमी कन्हा,
मेरे लिए तुम प्रेमी कान्हा,
हो कृष्णा राधे दोनों ही आधे
पूरे होंगे दोनों जुड़ के,
पंख लगा दो मोहन मुझको,
आजाऊँ मैं उड़ के पीछे,
कान्हा मेरा उस पार है,
दर्शन को दिल बेकरार है ll