Bhajan Name- Kanha Meri Laaj Anmol Hai Bhajan Lyrics ( कान्हा मेरी लाज अनमोल है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jai Shanker Prasad Ji
Bhajan Singer – Raj Pareek
Music Lable- Raj Pareek
लाज गई तो कुछ भी ना रह जाएगा,
ये दुखियारा जीते जी मर जाएगा,
लाज गई तो कुछ भी ना रह जाएगा,
ये दुखियारा जीते जी मर जाएगा,
कान्हा अंधकार घन घोर है,
तेरे सिवा कौन से रखेगा श्याम,
कान्हा मेरी लाज अनमोल है,
तेरे सिवा कौन इसे रखेगा श्याम,
तुझे तो पता ही होगा,
तुझे तो पता ही होगा,
इसका क्या मोल है,
कान्हा मेरी लाज अनमोल है,
तेरे सिवा कौन से रखेगा श्याम ।।
एक सहारा सबको ही मिल जाता है,
पर मुझको तो वो भी नजर ना आता है,
एक सहारा सबको ही मिल जाता है,
पर मुझको तो वो भी नजर ना आता है,
कान्हा मेरे हाथ कमजोर है,
तेरे सिवा कौन इसे रखेगा श्याम,
कान्हा मेरी लाज अनमोल है,
तेरे सिवा कौन से रखेगा श्याम ।।
इसका जोहरी और कहीं ना पाया हूं,
बनवारी मैं पास तुम्हारे आया हूं,
इसका जोहरी और कहीं ना पाया हूं,
बनवारी मैं पास तुम्हारे आया हूं,
कान्हा तू बता क्या मोल है,
तेरे सिवा कौन इसे रखेगा श्याम,
कान्हा मेरी लाज अनमोल है,
तेरे सिवा कौन से रखेगा श्याम,
तुझे तो पता ही होगा,
तुझे तो पता ही होगा,
इसका क्या मोल है,
कान्हा मेरी लाज अनमोल है,
तेरे सिवा कौन से रखेगा श्याम,
कान्हा मेरी लाज अनमोल है,
तेरे सिवा कौन से रखेगा श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-