Bhajan Name- Kanha Re Kanha Tera Mai Diwana bhajan Lyrics ( कान्हा रे कान्हा तेरा मैं दीवाना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Saurav
Bhajan Singer – Shyam Bihari Das (Shivam Chaurasia)
Music Label- Sanatana Sankirtan
बस लेता हूं मैं तेरा नाम,
जपता हूं कान्हा सुबह शाम,
तेरे चरणों में है चारों धाम,
मेरे कान्हा ll
मैं करता हूं तुमको प्रणाम,
तुम्हें कृष्ण हो तुम ही मेरे राम,
मेरे बिगड़ बनाए सारे काम,
मेरे कान्हा ll
ओ मुरली वाले,
बंसी मधुर वाले,
आया तेरे द्वार सांवरे,
चरणों में जगह देना,
कान्हा रे कान्हा,
तेरा मैं दीवाना,
अपने दीवाने को कान्हा,
मीठी धुन सुना देना ll
हो श्याम रंग मोर पंख,
बंसी लिए हाथ में,
मुस्कुराते मुख से बरसे,
ज्ञान इनकी बात में,
धेनु संग हो मगन,
झूमे गाए ये पवन,
धुन में तेरी रम गए कान्हा,
धरती है अंबर गगन,
नंद के ओ लाला,
ब्रज के गोपाला,
आया तेरे द्वार सांवरे,
चरणों में जगह देना,
कान्हा रे कान्हा,
तेरा मैं दीवाना,
अपने दीवाने को कान्हा
मीठी धुन सुना देना ll
सृष्टि का रचियता तू,
कर्मों का फल देता तू,
आए जो भी तेरी शरण में,
कष्टों को हर लेता तू,
तू ही मेरी तू ही हर आस में कान्हा,
मन मंदिर हर दास में कान्हा,
जीवन मरण का शोक कहां मोहे,
तू ही जब हर स्वास में कान्हा ll
हो तू ही राम तू ही कृष्ण,
तू ही हरि नाम भी,
तू ही आदि तू तू ही अंत,
तू ही गीता ज्ञान भी,
तुम बिन मेरे प्रभु,
मेरा क्या वजूद है,
तेरा मेरा नाता कान्हा,
जन्मों से अटूट है,
ओ प्रियतम प्यारे,
तुम ब्रज के दुलारे,
तेरी बांट निहारू आके,
मुझको तू अपना लेना,
कान्हा रे कान्हा,
तेरी मैं दीवानी,
अपनी दीवानी को कान्हा
मीठी धुन सुना देना ll
हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे (4)