Bhajan Name- Kanha Teri Gali Se Uthkar Na Jaunga Bhajan Lyrics ( कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ravi Chopra
Bhajan Singer – Kumar Vishu
Music Lable- T- Series
कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा,
जितनी भी जिंदगी है,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा ।।
देखे – रहते हो किस गली में।
तेरे रंग में ना रंगेंगे,
जब तक ये नैना कान्हा,
मेरी आत्मा को तब तक,
ना मिलेगा चैन कान्हा,
ना मिलेगा चैन कान्हा,
जब तक तुझे ना खुद मैं,
माखन खिलाऊंगा,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा ।।
जितनी बची है सांसे,
इस तन में श्याम मेरे,
सौगंध तेरी मैंने,
लिख दी है नाम तेरे,
लिख दी है नाम तेरे,
तेरे नाम के सिवा ना,
कुछ और गाऊंगा,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा ।।
विश्वास मेरे दिल को,
ये चमत्कार होगा,
राधे का भी तेरे संग,
मुझको दीदार होगा,
मुझको दीदार होगा,
रोऊँगा तुझसे मिलके,
कभी मुस्कुराऊंगा,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा ।।
कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा,
जितनी भी जिंदगी है,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








