Bhajan Name- Kanhaiya Sath Dena Mera Main Tere Hawaale Kanhaiya Bhajan Lyrics ( कन्हैया साथ देना मेरा मैं तेरे हवाले हूँ भजन लिरिक्सक्स )
Bhajan Lyric – Navdeep Panchal Shubh
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable-
देख ली मैंने दुनिया दारी,
ये दुःख की बस है बिमारी,
आस तुम्ही से है अब माधो,
छोड़ शरण में आयी तिहारी,
तूने लाखों को है तारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तूने लाखों को है तारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा..
कन्हैया साथ देना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ,
जरा सा ध्यान रखना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ,
कन्हैया साथ देना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ,
जरा सा ध्यान रखना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ ।।
तुम हो राधे जो कहे दे,
सारे जग में जिसकी जय जय,
तुम हो राधे जो कहे दे,
सारे जग में जिसकी जय जय,
तेरा हाथ जिसके सर पे,
उसको फिर किसी से क्या भय,
तुम ही बंधू तुम सखा हो,
इस जगत के तुम पिता हो,
तुम ही बंधू तुम सखा हो,
इस जगत के तुम पिता हो,
इस जगत के तुम पिता हो,..
कन्हैया साथ देना मेरा
मैं तेरे हवाले हूँ,
जरा सा ध्यान रखना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ,
कन्हैया साथ देना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ,
जरा सा ध्यान रखना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ ।।
रोक नहीं पाऊँगी आँसू,
कब तक सारी रैन मैं जागूं,
आस तुम्हीं से है अब मोहन,
और मैं तुमसे क्या ही मांगू,
तेरी दासी मैं बनूँगी,
तेरी सेवा मैं करुँगी,
अंत तक मैं अपने मुख से,
नाम तेरा ही जपुंगी,
नाम तेरा ही जपुंगी,
कन्हैया साथ देना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ,
जरा सा ध्यान रखना मेरा,
मैं तेरे हवाले हूँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








