Bhajan Name- Kanhaiya Tum Hi Ho Hamare ( कन्हैया तुम्ही हो हमारे )
Bhajan Lyric -Sanju Sharma
Bhajan Singer -Sanju Sharma
Music Lable- Sci bhajan Official
कन्हैया तुम्ही हो हमारे,
तुम्ही ने दिए है सहारे,
मगर ये जो अपने है सारे,
सभी ने किये है किनारे,
जिन्हे हमने प्रेमी बनया,
जिन्हें प्रेम करना सिखाया,
वही बन गये अजनबी है,
वही विष भरे तीर मारे,
कन्हैया तुम्ही हो हमारे,
तुम्ही ने दिए है सहारे,
ये दुनिया बहुत ही बुरी है,
चलाती जिगर पे छुरी है,
हमें डर नही है किसी का
अगर साथ हो तुम हमारे,
कन्हैया तुम्ही हो हमारे,
तुम्ही ने दिए है सहारे,
तुम्ही ने दिया था सहारा ,
तुम्ही ने था हमको उबारा,
कोई क्या बिगाड़े हमारा,
के हम तो तुम्हारे है प्यारे,
कन्हैया तुम्ही हो हमारे,
तुम्ही ने दिए है सहारे,
है निर्मल कमल पक्षी एसे,
खुले नव में उड़ते है जैसे,
हमें कोई बांधे गा कैसे
तुम्ही ने बनाये सितारे,
कन्हैया तुम्ही हो हमारे,
तुम्ही ने दिए है सहारे,
मगर ये जो अपने है सारे,
सभी ने किये है किनारे,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स