Bhajan Name-Kanhaiya Tumhe Ek Nazar Dekhna Hai Bhajan ( कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Harsh
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है,
जिधर भी छिपे हो उधर देखना है,
विदुर, भीलनी के जो घर तुमने देखे,
हमारे भी घर को तुम्हें देखना है,
कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है,
उबारा था जिस कर से गीध और गज को,
उन हाथों का हमको हुनर देखना है,
कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है,
टपकते है द्रग बिंदु तुमसे ये कहकर,
तुम्हे अपनी उल्फत मे तर देखना है,
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है।।
लगी है निगाहे दर पे हमारी,
बुलाकर रहेंगे हम तुमको मुरारी,
हमे आज चाहत का असर देखना है,
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है।।
कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है,
जिधर भी छिपे हो उधर देखना है,
कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स