Bhajan Name- Kanhiya Meri akhyio Me Wo Tasir Ho Jaye bhajan Lyrics ( कन्हैया मेरी अँखियों में वो तासीर हो जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Madhur Sharma
Music Label-
कन्हैया मेरी अँखियों में वो तासीर हो जाए
नज़र जिस चीज़ पे डालूं तेरी तस्वीर हो जाये
गोकुल की हर गली में मथुरा की हर गली में
कान्हा को ढूंढता हूँ दुनिया की हर गली में
गोकुल की हर गली में
गोकुल गया तो सोचा माखन चुराता होगा
या फिर कदम्ब के नीचे बंसी बजाता होगा
गूजरी की हर गली में ग्वालिन की हर गली में
कान्हा को ढूंढता हूँ दुनिया की हर गली में
गोकुल की हर गली में
चंदा खिलौना लेने ज़िद माँ से करता होगा
राधा से ब्याह करने शायद मचलता होगा
माखन के स्वाद रस में मिश्री की हर डली में
कान्हा को ढूंढता हूँ दुनिया की हर गली में
गोकुल की हर गली में.
यमुना के श्याम जल में गोता लगाता होगा
पर्वत उठे प्रलय से ब्रिज को बचता होगा
चंदा की चांदनी में बागो की हर कली में
कान्हा को ढूंढता हूँ दुनिया की हर गली में
गोकुल की हर गली में.
चाहत में तेरी मोहन मैं हो गया दीवाना
तुझसे जो दिल लगाया पागल कहे ज़माना
कहीं मैं भी खो ना जाऊँ जग की चला चली में
कान्हा को ढूंढता हूँ दुनिया की हर गली में
गोकुल की हर गली में