Bhajan Name- Kar Do Daya Mujh Pe Ek Bari Lyric ( कर दो दया मुझ पे एक बारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pappu Bedhadak
Bhajan Singer – Panna Lakha Gill
Music Lable- Lakhdatar Music&films
दोहा – ज़माने से सुना,
जिसकी नहीं संसार सुनता है,
उसकी अर्जी मेरा खाटू का,
लखदातार सुनता है।
आकर पड़ा हूँ तेरी शरण में,
छोटी सी है एक अर्जी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी,
कबसे खड़ा हूँ चौखट पे तेरी,
कब होगी नज़रें हमपे तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी ।।
तर्ज – शिरडी वाले।
ओ मेरे श्याम प्यारे,
देवों में देव न्यारे,
जानते नर और नारी,
आपकी महिमा भारी,
तेरी लीले की सवारी,
बड़ी लगती है प्यारी,
जो आया चलके सावरिया,
तेरी खाटू की नगरीया,
ना रुकता काम उसका,
हो गया श्याम जिसका,
बिन मांगे बाबा तूने दिया है,
क्यों याद मेरी तूने बिसारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी ।।
आप हो दया के सागर,
सुख की छलका दो गागर,
हार के दिल है पुकारा,
सांवरे दे दो सहारा,
दीनों के नाथ कन्हैया,
पकड़ लो हाथ कन्हैया,
पार नैया को लगा दे,
नैनो को दर्श दिखा दे,
सजा दे सपने सारे,
हारे के तुम हो सहारे,
जिसे खाटू तू बुलाए,
उसपे खुशियां बरसाए,
शीश के दानी तेरी कहानी,
गाती है श्रद्धा से दुनिया ये सारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी ।।
आकर पड़ा हूँ तेरी शरण में,
छोटी सी है एक अर्जी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझपे एक बारी,
कबसे खड़ा हूँ चौखट पे तेरी,
कब होगी नज़रें हमपे तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-