Bhajan Name- Kar Do Mera Bhi Uddhar bhajan Lyrics ( कर दो मेरा भी उद्धार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Chetan Jaiswal
Music Lable-
कर दो मेरा भी उद्धार
नैया डोल रही मजधार,
बाबा पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
दुखो भरे सागर में,
गोते मैं लगाऊं प्रभु जी कितने,
थक सा गया हूँ,
अब हाथ पाँव मेरे नहीं है चलते,
नहीं है चलते,
रो रो तुमसे कहते,
आओ आओ दीनानाथ,
आओ बनके खेवनहार,
नैया पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
भूल हुई क्या मुझसे,
ओ मेरे बाबा क्यों रूठ गए हो,
डूबूं सागर में मैं,
किनारे पर खड़े मुस्काए रहे हो,
मुस्काए रहे हो,
क्यों रुलाए रहे हो,
आओ मेरे प्राणनाथ,
रख दो सर पे मेरे हाथ,
भव पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
बिन तुम्हारे मेरा इस,
बैरी जगत में कोई भी नहीं है,
किसको जा पुकारूँ,
इस आफत की घडी में,
भरोसा नहीं है,
भरोसा नहीं है,
‘उषा’ का कोई नहीं है,
झूठा सारा ये संसार,
कोई देता नहीं साथ,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
कर दो मेरा भी उद्धार,
नैया डोल रही मजधार,
बाबा पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।