Bhajan Name- Kar Gaye Dil Pe Tona Banke Bihari Ke Naina Bhajan Lyrics ( कर गए दिल पे टोना बांके बिहारी के नैना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Maithili Thakur
Bhajan Singer – Maithili Thakur
Music Lable- Maithili Thakur
कर गए दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना,
बांके के नैना,
बिहारी के नैना,
कर गये दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना ।।
देखे – मेरे बांके बिहारी के नैना सखी।
इन नैनो पे सबकुछ हारा,
बांका लगे मेरा प्यार प्यारा,
बिन देखे नहीं चैना,
बांके बिहारी के नैना,
कर गये दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना ।।
मोटे मोटे नैनो पे भीना भीना कजरा,
प्यारा लगे तेरा फूलों का गजरा,
वाको को क्या क्या कहना,
बांके बिहारी के नैना,
कर गये दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना ।।
नैन लड़े जबसे बांके संग,
प्रेम प्रीती का ऐसा चढ़ा रंग,
मोहे बावरा बन के रहना,
बांके बिहारी के नैना,
कर गये दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना ।।
कर गए दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना,
बांके के नैना,
बिहारी के नैना,
कर गये दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स