कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा
जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा
मीरा ने करके भरोसा ज़हर प्याला पी लिया
प्रेणा की प्रभु ने विष को अमृत कर दिया
लाख हो दुश्मन ज़माना फिर भी वो बच जाएगा
जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा
है बड़ी शक्ति प्रभु के नाम और विश्वास में
रोज रहे वो बुखारी राम जी की आस में
प्रेम के वस् होक झूठे बेर वो खा जायेगा
जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा
नाम की महिमा बड़ी तू रोज जप कर देखले
आये गए ऐसा मजा के मस्तिया फीकी लगे
तेरे हर रूहे में प्यार श्याम ही छा जायेगा
जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा
आलू सिंह कज लाज जग की नाचता दरबार में
जुड़ गया था तार उनका सँवारे सरकार से
जब तलक है चाँद तारे यश ज़माना गाये गा
जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
54 thoughts on “कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )”