Bhajan Name- Karle Bharosa Shyam Pe Pyare Tera Sath Nibhayega Bhajan Lyrics ( करले भरोसा श्याम पे प्यारे तेरा साथ निभाएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Arun Chouhan
Bhajan Singer – Umesh Raj
Music Lable- Yuki
करले भरोसा श्याम पे प्यारे,
तेरा साथ निभाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा ।।
तर्ज – थाली भरकर लाई।
जब जब तू ठोकर खायेगा,
सामने श्याम को पायेगा,
तेरा साया बनकर बाबा,
सारे कष्ट मिटाएगा,
श्याम को दिल से याद करेगा,
श्याम तो दौड़ा आएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा ।।
अपने दिल की सारी बातें,
श्याम को जब तू बताएगा,
आँख से आंसू श्याम चरण में,
जिस दिन भी तू बहायेगा,
बन के तेरा साथी बाबा,
तुझको गले लगाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा ।।
भाव का भूखा है सांवरिया,
तुझसे भाव ही चाहेगा,
हार तुझको छू ना सकेगी,
राही तुझको जिताएगा,
श्याम के होते छोड़ दे चिंता,
श्याम ही पार लगाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा ।।
करले भरोसा श्याम पे प्यारे,
तेरा साथ निभाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स