Bhajan Name- Karni Hai Ek Baat Baba Chupke Chupke Thare Se bhajan Lyrics ( करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Susheel Gupta
Music Lable-
करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से।
दोहा – शान और शौकत देख भक्तो की,
दिल मेरा घबराए,
कैसे कहूं मैं दिल की बातें,
अब कुछ भी समझ ना आए।
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी हैं एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।।
तर्ज – दे दे थोड़ा प्यार मैया।
थाने मैं देखूं म्हाने थे देखो,
सब बाता हो जाए,
कोई ना जाने बस आप ही जानो,
एक दूजे में खो जाए,
ऐसी हो मुलाकात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी हैं एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।।
मन की बोलूं तो दुनिया हँसे सारी,
बता फिर किससे कहूं,
आज मौका है मैं बात सब दिल की,
जो दिल में है तुमको कहूं,
दिल की कहूं हर बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी हैं एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।।
जी रहा हूँ मैं इस आस में बाबा,
मिलेगा तेरा सहारा,
एक ना एक दिन मालूम है मुझको,
मिलन प्रभु होगा हमारा,
जोड़ लिया है साथ,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी हैं एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।।
करनी हैं एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी हैं एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।।