Bhajan Name- Karta Raksha Pal Pal Meri Chaye Jab Dukh Ke Badal Lyrics ( करता रक्षा पल पल मेरी छाए जब दुख के बादल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Bablu Bhai
Bhajan Singer – Bhavna Singh
Music Lable- Lakhdatar Music&films
करता रक्षा पल पल मेरी,
छाए जब दुख के बादल,
श्याम कृपा से नैया मेरी,
श्याम कृपा से नैया मेरी,
चलती रहती है हर पल,
करता रक्षा पल-पल मेरीं,
छाए जब दुख के बादल ।।
तर्ज – कस्मे वादे ।
श्याम धणी की ही किरपा से,
घर मेरा भी पलता है,
मुझको जरूरत किसकी है जब,
बाबा साथ में चलता है,
देरी भले हो जाए लेकिन,
करता रहता है मंगल,
करता रक्षा पल-पल मेरीं,
छाए जब दुख के बादल ।।
लोगों की क्या बात करूं मैं,
कोई सा साथ ना देता है,
दुनिया हंसी उड़ाती है जब,
वक्त साथ ना रहता है,
ऐसे में ये सेठ सांवरिया,
मेरी हर मुश्किल का हल,
करता रक्षा पल-पल मेरीं,
छाए जब दुख के बादल ।।
वो प्रेमी भी धन्य है जिसने,
बाबा से मिलवाया है,
वो प्रेमी भी धन्य है
उसकी झोली भरना जिसने,
तेरा दर्श कराया है,
मन की भावना सच्ची हो तो,
मांगा मिलता है फल,
करता रक्षा पल-पल मेरीं,
छाए जब दुख के बादल ।।
करता रक्षा पल पल मेरी,
छाए जब दुख के बादल,
श्याम कृपा से नैया मेरी,
श्याम कृपा से नैया मेरी,
चलती रहती है हर पल,
करता रक्षा पल-पल मेरीं,
छाए जब दुख के बादल ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स