Bhajan Name- Karti Rahu Didar Saware Bhajan Lyrics ( करती रहूं दीदार सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kanishka
Music Lable-
करती रहूं दीदार सांवरे
अद्भुत तेरा श्रृंगार सांवरे,
अद्भुत तेरा श्रृंगार सांवरे,
करती रहूँ दीदार सांवरे।।
तर्ज – पलकों का घर तैयार सांवरे।
आँखे तेरी जादू वारी,
लट कारी घुँघरारी,
सांवरी सूरत प्यारी प्यारी,
मन को मोहने वाली,
नैना तेरे कटार सांवरे,
नैना तेरे कटार सांवरे,
करती रहूँ दीदार सांवरे।।
मुरली तेरे अधर पे सोहे,
धुन मीठी सी प्यारी,
मोर मुकुट सिर पे विराजे,
छवि तेरी है न्यारी,
गले में तेरे पुष्प हार सांवरे,
गले में तेरे पुष्प हार सांवरे,
करती रहूँ दीदार सांवरे।।
संग तिहारे राधा प्यारी,
छवि बड़ी मनुहारी,
दिल में समाई मूरत को,
पूजे ये दुनिया सारी,
करे तीनों ही लोक जयकार सांवरे,
करे तीनों ही लोक जयकार सांवरे,
करती रहूँ दीदार सांवरे।।
नज़र ना लग जाये मोहन,
तुम्हे आओ नज़र उतारूं,
कब आओगे सांवरे मेरे,
तेरी बाट निहारूं,
तेरे चरणों में मेरा संसार सांवरे,
तेरे चरणों में मेरा संसार सांवरे,
करती रहूँ दीदार सांवरे।।
करती रहूं दीदार सांवरे,
अद्भुत तेरा श्रृंगार सांवरे,
अद्भुत तेरा श्रृंगार सांवरे,
करती रहूँ दीदार सांवरे।।
इसे भी पढे और सुने-