Bhajan Name- Kartik Ki Gyaras Aayi Nayi Umenge Hai Layi Bhajan Lyrics ( कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Lakhbir Singh Lakkha
Bhajan Singer – Lakhbir Singh Lakkha
Music Lable- Saawariya
कार्तिक की ग्यारस आई,
नयी उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
तर्ज – बार बार दिन ये आए।
बेशुमार भक्तो ने,
उपकार तेरा देखा,
जो किया है भक्तो से,
वो प्यार तेरा देखा,
मुझे भी है ऐ मेरे श्याम,
तेरी जरुरत,
मेरी जिंदगी के रथ का,
तू जो सारथि बन जाए,
तेरे हाथ में डोर रहे,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
तू हुआ है नहीं जिसका,
नाम लूँ मैं किसका,
जिसने तेरा नाम लिया,
तू हो गया है उसका,
कही नहीं कही पे भी,
तुमसा ऐ मेरे श्याम,
भगत है जिसके गुण गाए,
बार बार दर्शन पाए,
तेरा दर ना छूटे श्याम,
बुलाना हर एक साल तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
भक्त तेरे आए है,
तुझको दे बधाई,
भेंट तोहफा क्या हम दे,
ओ रे किशन कन्हाई,
यही कहे ‘पन्ना’ तुझे,
हाथ जोड़कर ऐ श्याम,
सर पे तेरा हाथ रहे,
जीवन भर तेरा साथ रहे,
तेरे दर को बाबा श्याम,
कभी ना मैं भूलूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
कार्तिक की ग्यारस आई,
नयी उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स