Bhajan Name- Karu Prathana Seth Sanwara lyrics Bhajan Lyrics ( करूँ प्रार्थना सेठ सांवरा दोनों हाथ मैं जोड़ के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Romi Ji
Bhajan Singer – Romi Ji
Music Lable- Yuki
करूँ प्रार्थना सेठ सांवरा,
दोनों हाथ मैं जोड़ के,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के ।।
तर्ज – रींगस के उस मोड़ पे।
आ गया रींगस तक बाबा,
तेरी किरपा जब हो गई,
लूले लंगड़े चलते देखे,
आंख ये मेरी रो गई,
पेट पलनिया चलते देखे,
आंखे मेरी रो गई,
किस मुँह से तुझे कह दूं बाबा,
आजा खाटू छोड़ के,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के ।।
दुखिया और लाचारों की प्रभु,
लगी तेरे दर भीड़ है,
मैं नालायक समझ गया,
मेरी कितनी छोटी पीड़ है,
छुड़वा दे स्वार्थ से पीछा,
मन को मेरे झिंझोड़ कर,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के ।।
नहीं चाहिए झूठी सोहरत,
इज्जत की मुझे दे रोटी,
खुशियों भरा मेरा आंगन हो,
चाहे कोठी हो मेरी छोटी,
कैसे बोलूं झूठ मैं आया,
रिश्ते नाते तोड़ के,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के ।।
कहता ‘रोमी’ मरते दम तक,
सिर पे तेरा हाथ रहे,
रोमी की किस्मत में बाबा,
ग्यारस की हर रात रहे,
सच का मैं गुणगान करूँ प्रभु,
झूठ से नाता तोड़ के,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के ।।
करूँ प्रार्थना सेठ सांवरा,
दोनों हाथ मैं जोड़ के,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के,
हाथ फिरा दे सिर पे अपना,
आऊं खाटू दौड़ के ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स