Bhajan Name- Karuna Mayi Shri Radhe Vishbhan Ki Dulari bhajan Lyrics ( करुणामयी श्री राधे वृषभान की दुलारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Mukul Dwivedi
Music Lable-
करुणामयी श्री राधे
वृषभान की दुलारी,
हम है शरण तिहारी,
हम है शरण तिहारी,
सुध लीजिये हमारी,
करुणामई श्री राधे,
वृषभान की दुलारी।।
देखे – करुणामयी कृपा कीजिये।
रख लिजिये शरण में,
सदा राधे राधे गाऊँ,
करूँ चाकरी तिहारी,
कभी और कुछ ना चाहूँ,
तेरे महलों की मैं निशदिन,
तेरे महलों की मैं निशदिन,
करती रहूँ बुहारी,
करुणामई श्री राधे,
वृषभान की दुलारी।।
संसार में हमारा,
नहीं कोई आपके बिन,
अपना समझ कहोगी,
आएगा वो कब दिन,
निज दासियों की दासी,
निज दासियों की दासी,
मुझको बना लो प्यारी,
करुणामई श्री राधे,
वृषभान की दुलारी।।
बरसाने वारी राधे,
महिमा तुम्हारी भारी,
ब्रह्मा महेश नारद,
तेरे दर के है भिखारी,
जिन्हें पूजता सभी जग,
जिन्हें पूजता सभी जग,
वो है तेरे पुजारी,
करुणामई श्री राधे,
वृषभान की दुलारी।।
हे किशोरी लाडली जू,
हमें आपका सहारा,
मन में सदा विराजो,
संग लेके प्राण प्यारा,
राधा रमण बिहारी,
राधा रमण बिहारी,
तोपे मैं वारी वारी,
करुणामई श्री राधे,
वृषभान की दुलारी।।
करुणामयी श्री राधे,
वृषभान की दुलारी,
हम है शरण तिहारी,
हम है शरण तिहारी,
सुध लीजिये हमारी,
करुणामई श्री राधे,
वृषभान की दुलारी।।