Bhajan Name – Karunamai Kripa Kijiye Bhajan Lyrics ( देके चरणों की सेवा मुझे मेरी मेरी श्यामा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer- रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज
Music Label-
देके चरणों की सेवा मुझे मेरी मेरी श्यामा,
देके चरणों की सेवा मुझे मेरी श्यामा,
मेरी किस्मत बना दीजिए श्री राधे,
मेरी किस्मत बना दीजिए,
करुणामई कृपा कीजिए श्री राधे,
करुणामई कृपा कीजिए मेरी श्यामा,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिए,
जय राधा राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
ना मैं जानू भजन साधनाश्री राधे,
ना मैं जानू भजन साधना श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिए श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिए,
जय राधा राधा राधा श्री राधा ,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
बीच मजधार में आ फसी लाडली जो.
बीच मजधार में आ फसी लाडली जो.
पार नैया लगा दीजिए श्री राधे.
पार नैया लगा दीजिए.
जय राधा राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
छोड़ दर तेरा जाए कहां लाडली जो,
छोड़ दर तेरा जाए कहां लाडली जो,
वृंदावन में बसा लीजिए श्री राधे,
वृंदावन में बसा लीजिए।
जय राधा राधा राधा श्री राधा ,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
कहे चित्र विचित्र लाडली मेरी श्यामा,
कहे चित्र विचित्र लाडली मेरी श्यामा,
अपने काबिल बना लीजिए श्री राधे,
अपने काबिल बना लीजिए,
करुणामई कृपा कीजिए श्री राधे,
करुणामई कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा दीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा दीजिए,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,
राधा जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा ,
राधा जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा,