Bhajan Name- Kasam Se Kasam Se Bhajan Lyrics ( सच कहते हैं हम कसम से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Vivek Sharma, Nitesh Sharma “Golu”
Bhajan Singer-Vivek Sharma “Jitu”
Music Label-
सच कहते हैं हम
कसम से कसम से
हमें शाम मिल गया
जन्म से जन्म से
सच कहते हैं हम
हमें शाम मिल गया
कभी सोचा ना था
वो मुकाम मिल गया
श्याम नाम मिल गया
जन्म से जन्म से
कसम से कसम से
जो ना सोचा मिली
उतनी शोहरत है
बाबा सब कुछ
ये तेरी बदौलत है
भजनों में तेरे
ऐसा नाम मिल गया
कभी सोचा ना था
वो मुकाम मिल गया
श्याम नाम मिल गया
जन्म से जन्म से
कसम से कसम से
जिंदगी में हंसी जो नजारे हैं
सारे तेरी कृपा के इशारे हैं।
तू मिला तो लगा ये
जहान मिल गया।
जैसे बेघर को कोई
मकान मिल गया।
श्याम नाम मिल गया।
जन्म से जन्म से
कसम से कसम से
सेठ हैं हम तो
अपनी वसीहत में
श्याम धन जो
मिला है विरासत में
बचपन में ही थी
किस्मतें खुल गई
आरती श्याम की
लोरिया बन गई
गोलू जी तू क्या चाहे
तमाम मिल गया
जी घराना हमें
खाटू धाम मिल गया
श्याम नाम मिल गया
जन्म से जन्म से
कसम से कसम से
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








