Bhajan Name- Kawadiya Bole Bam Bam Bhole bhajan Lyrics ( कांवड़िया बोले बम बम भोले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Vinod Kumar
Music Label-
कांवड़िया बोले बम बम भोले,
कांवड़ ले ले कांवड़ नाचे,
जपते शिव नाम माला,
कांवड़िया बोले बम बम भोले,
हरीद्वार खाली कांवड़ लाना,
यहाँ से जल भर कर ले जाना,
जल भर कांवड़ पैदल आना,
बम बम भोले तू कहते जाना,
गंगा जल शिव को चढ़ाना,
कांवड़िया बोले बम बम भोले,
शिव के द्वारे जो भी आवे,
काँधे पे कांवड़ जो लावे,
शिव के द्वारे जो भी आवे,
काँधे पर कांवड़ ले आवे,
मन इच्छा फल पावे,
कांवड़िया बोले बम बम भोले,
सावन मास बड़ा पावन भाये,
यह मास शिव को है रिझाये,
सावन मास बड़ा पावन भाये,
जो इसमें जल शिव को चढ़ाये,
वर मुक्ति का वो पाए,
कांवड़िया बोले बम बम भोले,