hajan Name- Kewat Ram ka Bhakt hai Bhajan Lyrics ( केवट राम का भक्त है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Anuja Bharti
Music Lable-
केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।
तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है।
श्रद्धा जितना भी राम से हो,
उसको सौगात उतना मिलेगा,
भूल जीवन में गलती से हो तो,
राम का नाम लेना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।।
है वनवास जाना तो क्या,
मार्ग जंगल का मुश्किल तो क्या,
साथ भाई का हरदम मिले तो,
माई सीता को लाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।।
सीता कष्टों को झेले तो है,
सुख दुःख की सहेली भी है,
पिता का वचन भी तो है,
इसे हरपल निभाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।।
केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








