Site icon BHAJAN LYRIC

खाटूजी जाने को जी ललचाता है भजन लीरिक्स

KHATU JI JANE KO JI LALACHATA HAI

KHATU JI JANE KO JI LALACHATA HAI

  • Arti Radha Rani Bhajan Lyrics आरती भानु दुलारी की श्री बरसाने वाली की भजन लिरिक्स

    आरती भानु दुलारी की श्री बरसाने वाली की भजन लिरिक्स

  • Mere Deva Mere Deva Bhajan Lyrics मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा भजन लिरिक्स

    मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा भजन लिरिक्स

  • खाटूजी जाने को,
    जी ललचाता है,
    किस्मत वालो को ही बाबा,
    दर पे बुलाता है,
    किस्मत वालो को ही बाबा,
    दर पे बुलाता है।।

    शोहरत मिली है, इज़्ज़त मिली है,
    जीवन को जीने की, ताक़त मिली है,
    जब से मिला है तेरा सहारा,
    जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,
    जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,
    सच है खाटू जाने से,
    हर गम मिट जाता है,
    किस्मत वालो को ही बाबा,
    दर पे बुलाता है।।

    दुनिया के सारे, जितने भी हारे,
    बाबा हमारे, उनके सहारे,
    चाहे अमीर है चाहे ग़रीब है,
    बाबा हमारे सबके करीब है,
    सांवरिया तो सबके करीब है,
    झोली को भरने में ना देर लगता है,
    किस्मत वालो को ही बाबा,
    दर पे बुलाता है।।

    अच्छे हो चाहे जैसे हालात हो,
    सर पे हमारे तेरा ही हाथ हो,
    नैया ‘कन्हैया’ की चलती तुम्ही से,
    दुनिया हमारी बाबा तुम्ही से,
    तू ही तो प्रेमी को गले लगाता है,
    किस्मत वालो को ही बाबा,
    दर पे बुलाता है।।

    खाटूजी जाने को,
    जी ललचाता है,
    किस्मत वालो को ही बाबा,
    दर पे बुलाता है,
    किस्मत वालो को ही बाबा,
    दर पे बुलाता है।।

    BHAJAN SINGER- KANHIYA MITTAL

    इसे भी पढे और सुने- 

    1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
    2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
    3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
    4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
    5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
    6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
    7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
    8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
    9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
    10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
    11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
    12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
    13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
    14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
    15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
    16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
    17. दो पल भजन लीरिक्स
    18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
    Exit mobile version