Bhajan Name- Khatu Ke Raja Swagat Hai Aapka Bhajan Lyrics ( खाटू के राजा स्वागत है आपका भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ankur Gupta
Bhajan Singer – Sukhdev Saawariya
Music Lable- Yuki
खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका,
कीर्तन में आ जाओ,
तुम दर्श दिखा जाओ,
बच्चो को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका ।।
जब दर्श दिखाओगे नाचेंगे गाएंगे,
मन की सारी बातां हम तुम्हे सुनाएंगे,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका ।।
आँखों के आंसुओ से हम चरण धुलायेंगे,
भजनो की गंगा से हम तुम्हे रिझाएंगे,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका ।।
भक्तों ने लखदातार बड़ी आस लगाई है,
‘अंकुर’ ने बाबा श्याम तेरी ज्योत जलाई है,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका ।।
खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका,
कीर्तन में आ जाओ,
तुम दर्श दिखा जाओ,
बच्चो को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








