Bhajan Name- Khatu Ki Jami Pe Rakha Humne Jo Pahla kadam Bhajan Lyrics ( खाटू की जमी पे रखा हमने जो पहला कदम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Alok Gupta Mohit
Bhajan Singer – Pravesh Sharma
Music Lable- Yuki
खाटू की जमी पे रखा,
हमने जो पहला कदम,
खुशियों की हुई शुरुआत,
दूर होने लगे अब गम ।।
तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ।
खाटू की इस माटी को,
माथे पे जो लगाया,
खोया हुआ भरोसा,
वापस है लौट आया,
श्याम जैसा मीत मिला,
मुस्कुराने लगे अब हम,
खाटु की ज़मी पे रखा,
हमने जो पहला कदम ।।
खाटू की इस धरती में,
कुछ तो है बात प्यारे,
हारे को जीत मिलती,
सच होते सपने सारे,
पीछे मुड़ के देखा ना कभी,
क्या थे क्या हो गए हैं हम,
खाटु की ज़मी पे रखा,
हमने जो पहला कदम ।।
ना स्वर्ग ना ही बैकुंठ,
किसी लोक से है तुलना,
खाटू में जन्म लेना,
देवों का भी है सपना,
‘मोहित’ की यही ख्वाहिश,
खाटू जी में निकले दम,
खाटु की ज़मी पे रखा,
हमने जो पहला कदम ।।
धन्यवाद उस प्रेमी का,
हमको जो खाटू लाया,
उसके लिए भी मांगो,
जिसने श्याम से मिलाया,
किरपा बनाये रखना,
सबपे ही बाबा हर दिन,
खाटु की ज़मी पे रखा,
हमने जो पहला कदम ।।
खाटू की जमी पे रखा,
हमने जो पहला कदम,
खुशियों की हुई शुरुआत,
दूर होने लगे अब गम ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स