Bhajan Name- Khatu Mai Yu Hi Aata Rahu bhajan Lyrics ( खाटू मैं यूँ ही आता रहूं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ginny Kaur
Music Label-
तन से मन से अपने भजन से तुमको मैं यूँ ही रिझाता रहूं
ख़ुशी मिले या ग़म इतना ही चाहे हम खाटू मैं यूँ ही आता रहूं
तुमने जो लायक समझा हमपे ये कृपा करी है
चरणों की सेवा देके खुशियों से झोली भरी है
नौकरी ये तुम्हारी जग में सबसे खरी है
नियम नहीं ये टूटे द्वार तेरा नहीं छूटे
रूठे चाहे ज़माना मुझसे नहीं तू रूठे
आंसू की झरना भी तेरे आगे ही फूटे
जग के भौतिक सुखों में तेरी तरफ ये कदम हो
तुम में शुरू हुआ जीवन तुम पे ही अब ख़तम हो
मोहित के मन के कन्हैया कोई भी ना भरम हो