Bhajan Name- Khatu Mei baitha Hai Kanhayi Bhajan Lyrics ( खाटू में बैठा है कन्हाई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pankaj ji
Bhajan Singer – Chaman Lal Garg
Music Lable- Yuki
चालो जी चालो भक्तों,
ग्यारस की रात है आई,
खाटू में बैठा है कन्हाई,
चलो खाटु में बैठा है कन्हाई ।।
तर्ज – दुनिया बनाने वाले।
ग्यारस में भक्तों ने अर्ज़ी लगाईं,
सारी सारी रात जागे कृष्ण कन्हाई,
खाटू में ग्यारस को होती सुनाई,
खाटू में ग्यारस को होती सुनाई,
पापों की प्राणो से होती विदाई,
पग पग पर कीर्तन होते,
बाबा से प्रीत लगाईं,
खाटु में बैठा है कन्हाई,
चलो खाटु में बैठा है कन्हाई ।।
मंदिर में बैठे बैठे नज़रें है सब पे,
भक्तों की आँखों में लाखों हैं सपने,
अर्ज़ी लगाके भक्तों नज़रें मिला लो,
अर्ज़ी लगाके भक्तों नज़रें मिला लो,
बाबा के दर पे यहाँ झोली फैला लो,
बोले ना बोले प्रेमी,
हारे को जीत दिलाई,
खाटु में बैठा है कन्हाई,
चलो खाटु में बैठा है कन्हाई ।।
तेरह सीढ़ी जो चढ़ता मिलता उसी को,
मोरछड़ी का झाड़ा लगता सभी को,
कलयुग के स्वामी हैं ये बाबा हमारे,
कलयुग के स्वामी हैं ये बाबा हमारे,
भक्तों की जीवन नैया इनके सहारे,
कर लो जी अब तो भक्ति,
‘पंकज’ की आँखें भर आई,
खाटु में बैठा है कन्हाई,
चलो खाटु में बैठा है कन्हाई ।।
चालो जी चालो भक्तों,
ग्यारस की रात है आई,
खाटू में बैठा है कन्हाई,
चलो खाटु में बैठा है कन्हाई ।।
इसे भी पढे और सुने-