Bhajan Name- Khatu Shyam Sarkar Bhajan Lyrics ( खाटू श्याम सरकार करो मेरा बेडा पार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Shafi Qureshi
Bhajan Singer-Shavnam
Music Label-
खाटू सरकार, सुनी विनती हमार,
हम तो आये तुम्हारे द्वारे,
खाटू श्याम सरकार ,
करो मेरा बेडा पार,
तेरे दरश करुँगी मैं तो बार बार,
खाटू श्याम सरकार,
करो मेरा बेडा पार,
खाटू के श्याम बाबा करो बेडा पार,
करे हम विनती तुझसे बारम्बार,
आये रींगस पैदल चल के
आउंगी निशान तेरा लेके
मैं भी आऊं तेरे द्वार द्वार
खाटू श्याम सरकार
करो मेरा बेडा पार
तेरे दरश करुँगी,
मैं तो बार बार,
खाटू श्याम सरकार,
करो मेरा बेडा पार,
प्रभु राखो लाज हमारी,
ओ तीन बाण के धारी,
तेरी महिमा का ना कोई पार पार,
खाटू श्याम सरकार,
करो मेरा बेडा पार,
वर देदो शीश के दानी,
करें विनती ये दीवानी,
तेरे होते ना हो मेरी हार हार,
खाटू श्याम सरकार
करो मेरा बेडा पार
तेरे दरश करुँगी मैं तो बार बार,
खाटू श्याम सरकार,
करो मेरा बेडा पार,