Bhajan Name- Khatu Shyam Tere Naam Ki Jay Lyrics ( खाटू श्याम तेरे नाम की जय भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shirish gupta guddu Bhaiya
Bhajan Singer -Guddu Bhaiya
Music Lable- Skylark Infotainment
खाटू श्याम का नाम है,
रोज सुबह और शाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटू श्याम तेरे नाम की जय,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय ।।
श्याम नाम मैं,
जपता आठो याम,
ये पूरण करते है,
सबके काम,
हारे का ये सहारा है,
दुखियों का ये दुलारा है,
सुनो आम के आम है,
गुठलियों के भी दाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय ।।
श्याम कुंड की,
महिमा बड़ी अपार,
कर स्नान तो,
हो जावे उद्धार,
प्यारा बड़ा ही धाम है,
जाके तीन बाण ही निशान है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय ।।
श्याम नाम थारो,
कर देगो उद्धार,
खाटू जाके शीश,
नवा ले यार,
फीको भी मीठो लागे,
जाके करते सब गुणगान है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय ।।
खाटू श्याम का नाम है,
रोज सुबह और शाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटू श्याम तेरे नाम की जय,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स