Bhajan Name- Khatu Tu Aakar Dekh Yaha Sacchi Adalat Hai Bhajan Lyrics ( खाटू तू आकर देख यहाँ सच्ची अदालत है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma (Golu)
Bhajan Singer – Abhishek Sharma (Bittu)
Music Lable- SCI
खाटू तू आकर देख,
यहाँ सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तो की,
खुद करता वकालत है ।।
तर्ज – बाबुल का ये।
पापी का दिल धड़के,
जब नज़रें मिलती है,
पापी भी तर जाए,
जो माने गलती है,
होता सपर्पण तो,
बा इज्जत जमानत है,
श्याम अपने भक्तो की,
खुद करता वकालत है ।।
जग की अदालत में,
अँधा कानून चले,
रिश्वत के दम पे वहां,
हाँ होते कई फैसले,
न्याय खरा इनका,
नहीं कोई मिलावट है,
श्याम अपने भक्तो की,
खुद करता वकालत है ।।
अर्जी की पेशी यहाँ,
दुखियारे करते है,
बिगड़े मुक़दमे भी,
इस दर पे संवरते है,
बिट्टू शरण आजा,
बाबा करता हिफाजत है,
श्याम अपने भक्तो की,
खुद करता वकालत है ।।
खाटू तू आकर देख,
यहाँ सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तो की,
खुद करता वकालत है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








