Bhajan Name-Khatu Wale O Khatu Wale Bhajan Lyrics ( खाटू वाले ओ खाटू वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Anil Sharma
Bhajan Singer -Beena Bhatt
Music Label-
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
दोहा – गिरते हुए की तू ही संभाले,
हारे का है सहारा,
जो भी डूबा भव सागर में,
तूने पार उतारा,
मुझ पर भी कुछ किरपा कर दो,
कब से आस लगायी,
मेरे दिल में बसा हुआ है,
बस तेरा ही द्वारा।
ये है सब का सहारा,
खाटू वाला हमारा,
सांवरे,,सांवरे,श्याम हो मेरे श्याम।
खाटु वाले ओ खाटु वाले,
गिरतों को बाबा तू ही तो संभाले,
खाटू वालें ओ खाटू वालें।।
तर्ज – जाने वाले ओ जाने वाले।
तुझे एक पल भी बाबा ना भुलाउं मैं,
तेरा खाटू का ये दर छोड़,
कभी भी ना जाऊं मैं,
तुम ही हो बाबा,, मेरे रखवाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले।।
ये है सब का सहारा,
खाटू वाला हमारा।
मुझे रखना सदा तू पनाहों में,
मेरे संग संग रहना श्याम,
जीवन की राहों में,
मेरा सारा जीवन,, है तेरे हवाले,
खाटू वालें ओ खाटू वालें।।
ओ मेरे जीने का तू ही एक सहारा है,
अब बिन तेरे सांवरे ना,
कोई हमारा है,
‘शर्मा’ को अपनी,
‘बिना’ को अपनी सेवा में लगा ले,
खाटू वालें ओ खाटू वालें।।
खाटू वालें ओ खाटू वालें,
गिरतों को बाबा तू ही तो संभाले,
खाटू वालें ओ खाटू वालें।।
ये है सब का सहारा,
खाटू वाला हमारा,
सांवरे,,सांवरे,श्याम हो मेरे श्याम।