Bhajan Name- Khatu Wale Sanwariya Pe humko Bharosa hai Lyrics ( खाटू वाले सांवरिया पे हमको भरोसा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma (Golu)
Bhajan Singer – Parvinder Palak
Music Lable- Parvinder Palak
खाटू वाले सांवरिया पे,
हमको भरोसा है,
हम जैसे कितनो को उसने,
पाला पोसा है,
जैसे भी हालात हो चाहे,
हम तो नहीं घबराते,
एक भरोसा मन में लेके,
आगे बढ़ते जाते,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा ।।
तर्ज – उड़ जा काले कावा।
जिसकी नैया श्याम भरोसे,
डूब नहीं सकती,
जिस किस्मत को श्याम सँवारे,
बिगड़ नहीं सकती,
चाहे बिजली चमके,
चाहे तूफां डेरा डाले,
आगे बढ़ते जाना छोड़ो,
सबकुछ श्याम हवाले,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा ।।
श्याम नाम विश्वास की लौ है,
जिसने दिल में जगाई,
उनकी हर एक अर्जी की फिर,
श्याम करे सुनवाई,
हाथ पकड़कर सांवरिया फिर,
उनके संग में रहता,
‘गोलू’ फिर वो प्रेमी ऐसा,
हर हारे को कहता,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा ।।
खाटू वाले सांवरिया पे,
हमको भरोसा है,
हम जैसे कितनो को उसने,
पाला पोसा है,
जैसे भी हालात हो चाहे,
हम तो नहीं घबराते,
एक भरोसा मन में लेके,
आगे बढ़ते जाते,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-