Bhajan Name- Khatu Wale Shyam Bihari bhajan Lyrics ( खाटु वाले श्याम बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kumar Manish Brijwasi
Music Lable-
खाटु वाले श्याम बिहारी
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी,
हारे हुओ का तुम हो सहारा,
कहलाये जग में प्रभु कष्टहारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी।।
मैं भी शरण में तुम्हारी पड़ा हूँ,
तारो ना तारो है मर्ज़ी तुम्हारी,
मेरे ह्रदय का अरमान है ये,
निगाहों में बस जाए सूरत तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी।।
आठों पहर में तुम्हे ही निहारु,
बातें करूँ तो करूँ बस तुम्हारी,
हमें प्रीत तुमसे भई श्याम प्यारे,
तुम्हे प्रीत भायी तो होगी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी।।
माया में लिपटे हुए जीव हम है,
दया की नज़र हमपे करना मुरारी,
जब भी जनम लूँ बनु दास तेरा,
सेवा में अपनी लगाना बिहारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी।।
‘नंदू’ हृदय कुञ्ज से गूँज गूँजे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
खाटु वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी।।