Bhajan Name- Khatu wale Shyam Tere Naam Se Gujara Hai Bhajan Lyrics ( खाटू वाले श्याम तेरे नाम से गुजारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Radhika Gargi
Music Lable-
खाटू वाले श्याम तेरे
नाम से गुजारा है
तू जीने का सहारा है,
खाटू वाले श्याम।।
तर्ज – एक तेरा साथ हमको।
ठोकर लगी मुझको,
जीवन की राहों में,
संभाला तूने ही,
मेरे घर संसार में,
आई विपदा कोई भी,
निकाला तूने ही,
जब कोई साथ ना था,
जब कोई साथ ना था,
मैंने पाया साथ तुम्हारा है,
तू जीने का सहारा है,
खाटू वाले श्याम।।
भटकी मैं राहों में,
तुझे याद किया बाबा,
मेरा तू साथी बना,
मेरी नैया जब डोली,
जीवन मजधार में,
मेरा तू माझी बना,
हारे का सहारा तू,
हारे का सहारा तू,
मेरी नैया का किनारा है,
तू जीने का सहारा है,
खाटू वाले श्याम।।
दौड़ा चला आता,
मेरी हर मुश्किल में तू,
करूँ मैं शुकराना,
बस तेरे चरणों की,
सेवा में रहूँ सदा,
किरपा ये बरसाना,
‘चोखानी’ को बाबा,
‘चोखानी’ को बाबा,
केवल आसरा तुम्हारा है,
तू जीने का सहारा है,
खाटू वाले श्याम।।
खाटू वाले श्याम तेरे,
नाम से गुजारा है,
तू जीने का सहारा है,
खाटू वाले श्याम।।