Bhajan Name- Khatudham Hai Jag Mein Nirala Bhajan Lyrics ( खाटू धाम है जग में निराला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanjay Agarwal
Bhajan Singer – Prakash Odeka
Music Lable- SCI
खाटू धाम है जग में निराला,
श्याम मेरा रहता है,
श्याम मेरा रहता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।।
तर्ज – उड़े जब जब जुल्फें।
ऊँचे आसन श्याम विराजे,
ऊँचे आसन श्याम विराजे,
राज ये करता है,
राज ये करता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।।
खुश हो के खजाना लुटाते,
खुश हो के खजाना लुटाते,
हुकुम इनका चलता है
हुकुम इनका चलता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।।
होती सबकी मुरादें पूरी,
होती सबकी मुरादें पूरी,
जो विनती करता है,
जो विनती करता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।।
फागण में खाटू चालो,
फागण में खाटू चालो,
की मेला लगता है,
की मेला लगता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।।
चलो ग्यारस की रात जगाए,
चलो ग्यारस की रात जगाए,
की अमृत बरसता है,
की अमृत बरसता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।b
‘संजय’ ये गले से लगाते,
‘संजय’ ये गले से लगाते,
जो हार के आता है,
जो हार के आता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।।
खाटू धाम है जग में निराला,
श्याम मेरा रहता है,
श्याम मेरा रहता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








