Bhajan Name- Khubsurat Hai Aakhe Teri bhajan Lyrics ( खूबसूरत है आँखे तेरी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable-
खूबसूरत है आँखे तेरी
सांवरे एक नज़र देख ले,
खुद ब खुद नींद आ जाएगी,
प्यार से तू जरा देख ले,
खूबसूरत है आंखे तेरी,
सांवरे एक नज़र देख ले।।
दिल की गहराइयों ने छुआ है,
सांवरे इश्क तुमसे हुआ है,
मेरे इस दिल में चाहत तेरी,
कर गयी क्या असर देख ले,
खुद ब खुद नींद आ जाएगी,
प्यार से तू जरा देख ले,
खूबसूरत है आंखे तेरी,
सांवरे एक नज़र देख ले।।
द्वार पे तेरे आना हुआ है,
मेरा दिल भी दीवाना हुआ है,
मर गए हम मोहब्बत में तेरी,
तुझको कुछ ना खबर देख ले,
खुद ब खुद नींद आ जाएगी,
प्यार से तू जरा देख ले,
खूबसूरत है आंखे तेरी,
सांवरे एक नज़र देख ले।।
दुनिया तेरी अदा पे मरी है,
कैसी नज़रों में जादूगरी है,
तेरे बिन है अधूरा मेरा,
ज़िन्दगी का सफर देख ले,
खुद ब खुद नींद आ जाएगी,
प्यार से तू जरा देख ले,
खूबसूरत है आंखे तेरी,
सांवरे एक नज़र देख ले।।
खूबसूरत है आँखे तेरी,
सांवरे एक नज़र देख ले,
खुद ब खुद नींद आ जाएगी,
प्यार से तू जरा देख ले,
खूबसूरत है आंखे तेरी,
सांवरे एक नज़र देख ले।।