Bhajan Name- Kirtan Mei Bus Shyam Hona Chahiye Bhajan Lyrics ( कीर्तन में बस श्याम होना चाहिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ankit Sharma
Bhajan Singer – Ankit Sharma
Music Lable- SCI
भक्ति का सम्मान,
होना चाहिए,
कीर्तन में बस श्याम,
होना चाहिए ।।
तर्ज – गली गली ऐलान।
नाच कूद की धूम मची है,
भाव कहाँ है कीर्तन में,
श्याम नाम की माला जपते,
बैर लिए अपने मन में,
सच्चे प्रेमी की पहचान,
होना चाहिए,
किर्तन में बस श्याम,
होना चाहिए ।।
अपने अपने मतलब से जब,
प्रेमी बनकर आते है,
बना नहीं जब काम यहाँ,
भगवान बदल लिए जाते है,
बाबा पर विश्वास,
होना चाहिए,
किर्तन में बस श्याम,
होना चाहिए ।।
करने वाला श्याम है लेकिन,
मैं ही मैं सबके मन में,
इनको समझ नहीं आता है,
श्याम बसें है कण कण में,
‘अंकित’ को ना अभिमान,
होना चाहिए,
किर्तन में बस श्याम,
होना चाहिए ।।
भक्ति का सम्मान,
होना चाहिए,
कीर्तन में बस श्याम,
होना चाहिए ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








