Bhajan Name – Kishori Meri Radhe Bhajan Lyrics ( राधे किशोरी मेरी राधे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Raghav Sharma
Bhajan Singer-Uma Lahari
Music Label-
भाग नैनों के जागे
जुड़े जो प्रेम के धागे
यही है माला मेरी
जपे मन राधे राधे
काबिल ना था की है दया
इतना दिया हो ना बया
राधे किशोरी मेरी राधे
जय जय राधे जय राधे राधे
लाडली किशोरी मेरी राधे
जय जय राधे जय राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे
छूटे ना कभी ये तेरा दर
कर दो कृपा वो मुझ पर
लागी जो लगन है तेरी
टूटे फिर कभी ना उम्र भर
तेरे नाम से ही शुरू
मेरी हर सुबह रे
नाम ही हो तेरा जो मैं छोडूं ये जहां
मेरा अब तू ही एक सहारा
काबिल था की है दया
श्यामा प्यारी प्यारी लाडली
बृज की दुलारी लाडली
महारानी श्री जी की छवि
लागे मनोहारी लाडली
धाम तेरे आए करा मात हो गई रे
खुशियों के मानो बरसात हो गई
तेरी ही मेहर है राधे रानी
काबिल ना था की है दया
इसे भी पढे और सुने-
https://bhajanlyric.com/wp-admin/post.php?post=32011&action=edit ( इसे भी देखे)
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








