Bhajan Name- Kitna Sona Saja Mera Shyam Khatuwala bhajan Lyrics ( कितना सोना सजा मेरा श्याम खाटूवाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Passi Kesari
Music Label-
कितना सोना सजा
कितना सोना सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
कितना सोनासजा
जी मेरा श्याम खाटूवाला
कितना सोना सजा
कितना सोना सजा मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे दुल्हा सजा
जैसे बनडा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे दुल्हा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा
बंद आंखों से दीदार करता हूं मैं
मेरे दिल में बसा
मेरे दिल में बस मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे दुल्हा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा
सबका दमन मुरादों से भर जाएगा
आ गया आ गया
जी देखो वो आ गया
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे दुल्हा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा
बस कहिए वो दुनिया में सुल्तान है
जिसे भी मिल गया
जिसे भी मिल गया मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे दुल्हा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा
मेरा श्याम खाटूवाला
जैसे बनडा सजा