कितने दिन और,
बाबा कितनें दिन और,
आँखों को तरसाओगे,
कितनें दिन और,
दर्शनों को तरसेंगे,
कितनें दिन और ।।
देखने को तेरी झाँकी,
दिल तरसा जा रहा,
भक्तो पे तुझे बाबा,
तरस ना आ रहा,
अर्जी पे भक्तों की,
करो थोड़ा गौर,
कितनें दिन और,
बाबा कितनें दिन और,
हमें तरसाओगे,
कितनें दिन और ।।
ऐसी क्या नाराजगी,
जो बोलते नहीं,
कुंडा तेरे मंदिर का,
खोलते नहीं,
कितना इम्तिहान हमें,
देना होगा और,
कितनें दिन और,
बाबा कितनें दिन और,
आँखों को तरसाओगे,
कितनें दिन और ।।
जल्दी से खोलो मंदिर,
दर्शन करने आऊं,
दर्शन मैं तेरे पाकर,
चैन प्रभु पाऊँ,
तेरे सिवा ‘मित्तल’ को,
दिखे ना कोई और,
कितनें दिन और,
बाबा कितनें दिन और,
हमें तरसाओगे,
कितनें दिन और ।।
कितने दिन और
, बाबा कितनें दिन और,
आँखों को तरसाओगे,
कितनें दिन और,
दर्शनों को तरसेंगे,
कितनें दिन और ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








