Bhajan Name- Koi De Yaa Na De Sath Chahe Mera bhajan Lyrics ( कोई दे या ना दे साथ चाहे मेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Trichna Pareek
Music Lable-
कोई दे या ना दे
साथ चाहे मेरा,
सहारा मुझे श्याम देगा,
मुझे आसरा है,
बस एक तेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा,
कोई दे या ना दे,
साथ चाहे मेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा।।
तर्ज – तू माने या ना माने।
जग छोड़े तो तुझको बुलाऊँ,
तू छोड़े तो किस दर जाऊं,
तेरे चरणों में साँसों का बसेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा,
कोई दे या ना दे,
साथ चाहे मेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा।।
उम्र ना इतनी जितना देखा,
क्या जानू मैं भाग्य लेखा,
होता रात के बाद ही सवेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा,
कोई दे या ना दे,
साथ चाहे मेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा।।
सहकर भी सब दर पे आया,
ये विश्वास ही खाटू लाया,
कभी ‘सचिन’ से मुंह नहीं फेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा,
कोई दे या ना दे,
साथ चाहे मेरा,
Bhajan Diary Lyrics,
सहारा मुझें श्याम देगा।।
कोई दे या ना दे,
साथ चाहे मेरा,
सहारा मुझे श्याम देगा,
मुझे आसरा है,
बस एक तेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा,
कोई दे या ना दे,
साथ चाहे मेरा,
सहारा मुझें श्याम देगा।।