Bhajan Name- Kripa Jo Ho Rahi Hai Mauje uda Raha Hu Bhajan Lyrics ( किरपा जो हो रही है मौजे उड़ा रहा हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sagar Vyas
Bhajan Singer -Sagar Vyas
Music Lable-
किरपा जो हो रही है
मौजे उड़ा रहा हूँ
मस्ती में श्याम नाम की,
मैं खुद को भुला रहा हूँ,
किरपा जो हो रही हैं,
मौजे उड़ा रहा हूँ।।
तर्ज – दुनिया ने दिल दुखाया।
छोटी सी जिंदगी में,
खुशियां सजाई लाखों,
रंगरेज श्याम के रंग में,
रंगरेज श्याम के रंग में,
मैं ढलता ही जा रहा हूँ,
किरपा जो हो रही हैं,
मौजे उड़ा रहा हूँ।।
कुछ ग़म नहीं है मुझको,
कुछ भी कहे जमाना,
जितना भी मैं लुटाऊँ,
जितना भी मैं लुटाऊँ,
ये उतना ही दे रहा है,
किरपा जो हो रही हैं,
मौजे उड़ा रहा हूँ।।
छोटी झील को भी,
सागर का रूप दे दिया,
तेरी रहमतों के गीतों को,
तेरी रहमतों के गीतों को,
मैं दुनिया में गा रहा हूँ,
किरपा जो हो रही हैं,
मौजे उड़ा रहा हूँ।।
किरपा जो हो रही है,
मौजे उड़ा रहा हूँ,
मस्ती में श्याम नाम की,
मैं खुद को भुला रहा हूँ,
किरपा जो हो रही हैं,
मौजे उड़ा रहा हूँ।।
इसे भी पढे और सुने-