Bhajan Name- Krishna Banke Mat Aana Murari Bhajan Lyrics ( कृष्ण बनके मत आना मुरारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Laal Maharaj
Bhajan Singer – Osman Mir
Music Lable- Osman Mir
अब तो बदल गया है जमाना,
कृष्ण बनके मत आना,
मुरारी कृष्ण बनकर मत आना ।।
नहीं वो गोकुल नहीं वो मथुरा,
नहीं वो हिंदुस्ताना,
वृंदावन की कुंज गली नहीं,
वृंदावन की कुंज गली नहीं,
नहीं दही माखन खाना,
कृष्ण बनकर मत आना,
मुरारी कृष्ण बनकर मत आना ।।
मस्त तेरी बंसी की धुन को,
नहीं कोई समझन हारा,
प्रेम शुन्य हो गई दुनिया,
प्रेम शुन्य हो गई दुनिया,
अब किसको बंसी सुनाना,
कृष्ण बनकर मत आना,
मुरारी कृष्ण बनकर मत आना ।।
यदा यदा ही धर्मस्य का,
आ गया है जमाना,
याद करके गीता वचन को,
याद करके गीता वचन को,
अब सोच समझ कर आना,
कृष्ण बनकर मत आना,
मुरारी कृष्ण बनकर मत आना ।।
याद रख के बात हमारी,
जल्दी जल्दी आना,
‘लाल’ कहे हे दीनबंधु,
‘लाल’ कहे हे दीनबंधु,
अब मत देर लगाना,
कृष्ण बनकर मत आना,
मुरारी कृष्ण बनकर मत आना ।।
अब तो बदल गया है जमाना,
कृष्ण बनकर मत आना,
मुरारी कृष्ण बनकर मत आना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स