Bhajan Name- Krishna Kanhaiya Tumhe Aana Hoga Bhajan Lyrics ( कृष्ण कन्हैया तुम्हे आना होगा मुरली मधुर बजाना होगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Neeraj Kumar Tiwari
Bhajan Singer – Neeraj Kumar Tiwari
Music Lable-
कृष्ण कन्हैया तुम्हे आना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा,
जब मैं बुलाऊं तुम्हें आना होगा,
कृष्ण कन्हेया तुम्हें आना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा ।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
सुनी है गोकुल की गलियां,
सुना संसार है,
तेरे आने की उम्मीद,
तेरा इंतजार है,
भक्तों को दरस दिखाना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा,
कृष्ण कन्हेया तुम्हें आना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा ।।
द्रौपदी को तारा तुमने,
मीरा को तारा है,
मथुरा को तारा तुमने,
कंस को मारा है,
धरती से पाप मिटाना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा,
कृष्ण कन्हेया तुम्हें आना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा ।।
तेरी किरपा तू ही जाने,
मैं तो कुछ भी जानू ना,
तेरी लीला न्यारी प्रभु,
कोई कुछ भी जाने ना,
भजन मैं तुमको आना,
मुरली मधुर बजाना होगा,
कृष्ण कन्हेया तुम्हें आना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा ।।
कृष्ण कन्हैया तुम्हे आना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा,
जब मैं बुलाऊं तुम्हें आना होगा,
कृष्ण कन्हेया तुम्हें आना होगा,
मुरली मधुर बजाना होगा ।।
इसे भी पढे और सुने-