Bhajan Name- Krishna Lete Hai Barj Se Vidai Bhajan Lyrics (कृष्ण लेते है ब्रज से विदाई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Anand Chetan Ji Maharaj
Music Lable-
कृष्ण लेते है ब्रज से विदाई
की मैया मोहे याद ना करे।।
तर्ज – दिल देता है रो रो।
धनुष यज्ञ की आई खबरिया,
जाना पड़ेगा हमें मथुरा नगरीया,
ये दिल कैसे सहेगा विदाई,
की मैया मोहे याद ना करे।।
रथ पे बैठे रोये कन्हैया,
हाय मेरे बाबा हाय मेरी मैया,
अब जाने दे ओ मेरी माई,
की मैया मोहे याद ना करे।।
ब्रजवासी सब रोय रहे है,
गैया बछड़े तड़प रहे है,
कान्हा सह ना सकेंगे जुदाई,
की मैया मोहे याद ना करे।।
रथ को पकड़कर राधा रोये,
सखियाँ खड़ी है रस्ता रोके,
ग्वाला देते है रो रो दुहाई,
की मैया मोहे याद ना करे।।
कृष्ण लेते है ब्रज से विदाई,
की मैया मोहे याद ना करे।।